चुनाव नतीजों के बाद अहमदाबाद में लोगों को मिलेगी एसी बस की सुविधा
May 15, 2024
अहमदाबाद | शहरवासियों के लिए लाइफलाइन कही जाने वाली एएमटीएस बसों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शहर के नागरिक जल्द ही अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (एएमटीएस) की नई एसी बसों में यात्रा का आनंद उठाएंगे| लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले महीने एएमटीएस की एसी बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी| अहमदाबाद में हजारों नागरिक वर्षों से रोजाना अहमदाबाद महानगर पालिका संचालित एएमटीएस की बसों में यात्रा करते हैं। एएमटीएस बसें श्रमिक वर्ग और अन्य नागरिकों के लिए एक जीवन रेखा हैं। यात्रियों की संख्या और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एएमटीएस बसों में जरूरी अपडेट किए जाते हैं।
अब एएमटीएस ने एक और बड़ा बदलाव किया है| जिसके मुताबिक अब एएमटीएस बसों में सफर करने वाले यात्रियों को एसी बसों की सुविधा मिलेगी| जानकारी के मुताबिक जल्द ही एएमटीएस की एसी बसें शहर की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी| लोकसभा चुनाव के नतीजे अगले महीने 4 जून को घोषित होने हैं| चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एएमटीएस द्वारा एसी बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। एएमटीएस ने शहर में करीब 100 एसी बसें चलाने का निर्णय लिया है, जिनमें से 20 बसें जून माह में शुरू की जाएंगी।