इंग्लैंड ने टेस्ट के बाद मैक्कुलम को एकदिवसीय और टी20 के लिए भी कोच बनाया
Sep 04, 2024
लंदन । न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैक्कुलम टेस्ट के बाद अब एकदिवसीय और टी20 में भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच बनाये गये हैं। इस प्रकार इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मैक्कुलम को तीनों प्रारुपों के लिए कोच की जिम्मेदारी दे दी है। मैक्कुलम इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच पहले से ही थे। ईसीबी ने उनकी भूमिका अब और बढ़ा दी है। इसके साथ ही अब उन्हें एकदिवसीय और टी20 टीम की कमान भी सौंप दी है। मैक्कुलम से पहले सीमित ओवरों के प्रारुप में कोच की जिम्मेदारी मैथ्यू वॉट के पास थी। उनका कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो गया था। वॉट के जाने के बाद मार्कस ट्रेस्कोथिक को इंग्लैंड की एकदिवसीय-टी20 टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है। ट्रेस्कोथिक हालांकि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज में अंतरिम कोच बने रहेंगे। वहीं मैक्कुलम 1 जनवरी 2025 से इंग्लैंड की एकदिवसीय और टी20 टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। मैक्कुलम एक तूफानी बल्लेबाज रहे हैं और उनके अनुभवों का लाभ इंग्लैंड की टेस्ट टीम को मिला है। इससे टीम ‘बैजबॉल’ के नाम से आक्रामक रणनीति अपना रही है।
अपने कोच मैक्कुलम की इस शैली को इंग्लैंड ने बड़ी सहजता से अपनाया है। अब इंग्लैंड के बल्लेबाज हर प्रकार के हालात में आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। कई बार टीम को इसका नुकसान भी होता है, लेकिन ओवरऑल फायदा ही हुआ है। मैक्कुलम साल 2027 के अंत तक कोच रहे।