
- ओला के फैसले के बाद गूगल को 70 फीसदी कम करनी पड़ी गूगल मैप्स सेवा
Jul 19, 2024
नई दिल्ली । ओला कैब्स के सीईओ भाविश अग्रवाल ने दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल को चैलेंज कर दिया है। उन्होंने हाल ही में ओला कैब्स के लिए गूगल मैप्स का उपयोग बंद कर ओला मैप्स का इस्तेमाल शुरू करने की घोषणा की है। इसके बाद गूगल ने भी भारतीय एपीआई डेवलपर्स के लिए अपनी सर्विसेज को 70 फीसदी तक सस्ता करने का ऐलान कर दिया है।
गूगल ने ऐलान किया है कि नई कीमतें 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी। इतना ही नहीं भाविश अग्रवाल ने गूगल के एक ट्विट को टैग कर कह डाला कि हमें झूठी उदारता की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि भाविश अग्रवाल ने ओला कैब में मैप और नैविगेशन सर्विसेज के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल बंद करने का फैसला किया है। इसके बदले ओला खुद का मैप सर्विस ओला मैप्स का इस्तेमाल करेगा। भाविश अग्रवाल ने भारतीय डेवलपर्स से भी आग्रह किया है कि वह एक साल तक उनकी मैप सर्विस का फ्री में इस्तेमल कर सकते हैं। ओला में इस बड़े बदलाव से गूगल को झटका लगा और गूगल ने खासतौर पर भारतीय डेवलपर्स के लिए अपनी सर्विस चार्ज को घटाने का ऐलान कर दिया। ओला में होने वाले इस बड़े बदलाव से गूगल में हड़कंप मच गया है।