कुंभ स्नान के बाद उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रहे यात्रियों की बस सिमरोल घाट पर पलटी, नौ घायल

Feb 18, 2025

इन्दौर  तीन बसों में सवार होकर गुजरात के गांधीग्राम के यात्री का एक जत्था जो कुंभ स्नान के बाद उज्जैन होते हुए ओंकारेश्वर जा रहा था कि सिमरोल घाट पर एक बस अचानक पलट गई जिसमें कई यात्रियों को चोंट आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरोल घाट पर तड़के एक टूरिस्ट बस बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें 9 लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को पहले महू के मध्य भारत अस्पताल भिजवाया गया जहां से उन्हें एमवाय अस्पताल इन्दौर रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर है। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के अनुसार हादसा सुबह करीब 4:40 बजे हुआ। तीन बसों का काफिला एक साथ चल रहा था, तभी ड्राइवर मोड़ का सही अंदाजा नहीं लगा सका, जिससे बस पलट गई। बस में गुजरात के गांधीग्राम के यात्री सवार थे, जो कुंभ स्नान के बाद उज्जैन होते हुए ओंकारेश्वर जा रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा बाकी यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।


Subscribe to our Newsletter