हमास-इजराइल के बाद अब मुस्लिम देश कराएगा रुस-यूक्रेन युद्ध खत्म!

-ट्रंप प्रशासन का प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब में करेगा बैठक

वॉशिंगटन,। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन का प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब में युद्ध खत्म करने को लेकर यूक्रेनी और रूसी वार्ताकारों से बात करेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और मिडिल ईस्ट दूत स्टीव विटकॉफ सऊदी अरब में रूसी अधिकारियों के साथ बैठक करने जाने वाले हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बैठक आने वाले दिनों में हो सकती है। उन्होंने यह नहीं बताया कि बातचीत में कौन से रूसी अधिकारी शामिल होंगे।

पहले रिपोर्ट आई थी कि क्रेमलिन अमेरिका के साथ सीधी बातचीत के लिए एक हाई-लेवल टीम तैयार कर रहा है, जिसमें शीर्ष राजनीतिक, खुफिया और आर्थिक हस्तियां शामिल हैं। हाल ही में अमेरिकी कैदियों की रिहाई में भूमिका निभाने वाले अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले इजराइल-हमास युद्ध को मुस्लिम देश कतर ने रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। सवाल उठता है कि क्या रूस और यूक्रेन के बीच शांति का रास्ता भी एक और मुस्लिम देश से ही निकलेगा?

ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत शुरू होगी। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत की थी। ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत थी। ट्रंप ने अपने सलाहकारों को कहा है कि वे यूक्रेन संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं। हाउस ऑफ फॉरेन अफेयर्स कमेट के अध्यक्ष ने शनिवार को युद्ध खत्म करने से जुड़ी योजनाओं की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि रुबियो, वाल्ट्ज, और विटकॉफ को यूक्रेनियन और रूसियों से युद्ध खत्म करने से जुड़ी बातचीत के लिए सऊदी अरब भेजा जा रहा है।

ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में संकेत दिया था कि वे आने वाले भविष्य में सऊदी अरब में पुतिन से मिल सकते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इन चर्चाओं में अहम भूमिका निभाएंगे।


Subscribe to our Newsletter