अफगानिस्तान के स्पिनर गजनफर चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुए

मुम्ब्ई । अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले करारा झटका लगा है। अफगानिस्तान के स्पिनर गजनफर चोटिल होने के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गये हैं। गजनफर ने पिछले साल अफगानिस्तान टीम के लिए एकदिवसीय डेब्यू किया था। इस गेंदबाज ने तब से ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए 11 एकदिवसीय मैचों में 21 विकेट लिए हैं। इस तेज गेंदबाजी के फ्रैक्चर हो गया है जिसकी वजह से वह आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। यह चोट उनको हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान लगी थी. गजनफर इस चोट की वजह से कम से कम चार महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे। उनकी जगह पर नंग्याल खारोटी को मुख्य टीम में शामिल किया गया है। 

गजनफर को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब वह इस साल होने वाले आईपीएल से भी बाहर गये हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला 21 फरवरी को कराची में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। इसके बाद 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड से उसका मुकाबला होगा। अफगानिस्तान की टीम तीसरा और अंतिम ग्रुप स्तर का मैच 28 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। 

अफगानिस्तान टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सदीकुल्लाह अतल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नंग्याल खारोटी, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवेद जादरान। 


Subscribe to our Newsletter