गुरबाज की शतकीय पारी से अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दी करारी हार
Sep 21, 2024
नई दिल्ली,। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। दूसरा वनडे शुक्रवार को खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 177 रन से हरा दिया। यह अफगानिस्तान की साउथ अफ्रीका पर बड़ी जीत मानी जा रही है। अफगानिस्तान के धाकड़ ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए शतक लगाया।
इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान हसमतउल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो उनकी टीम के लिए कारगर साबित हुआ। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और रियाज हसन पहले बल्लेबाजी करने उतरे। रियाज 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज का बल्ला मैदान पर चलता रहा। उन्होंने शतक ठोका। गुरबाज ने 110 गेंदों का सामना कर 105 रन बनाए। उन्होंने कुल 10 चौके और 3 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 95 के आसपास था। गुरबाज के वनडे करियर का यह 7वां शतक था। वह अब अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वह मोहम्मद शहजाद के साथ 6-6 शतक लगाकर बराबरी पर थे।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को हुआ था। यहां अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। साउथ अफ्रीका की टीम 106 रन पर ही ढेर हो गई थी। 3 मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान 2-0 से आगे है और उसने सीरीज पर कब्जा कर लिया है।