पॉलिसी की जानकारी दे रहे एडवाइजर को अचानक आया चक्कर हो गई मौत

Des 05, 2023

भोपाल। एमपी नगर थाना इलाके में एक पॉलिसी एडवाइजर की चक्कर आने से उस समय मौत हो गई जब वह एक एक परिवार को पॉलिसी की जानकारी दे रहे थे। पुलिस का कहना है की पीएम रिर्पोट आने पर ही मौत के कारणो का खुलासा हो सकेगा।  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बी-12, सूरज नगर में परिवार सहित रहने वाले 45 वर्षीय अविनाश व्यास पित भगवती प्रसाद व्यास निजी तौर पर अकाउंट का काम देखते थे, इसके साथ ही वह एक एक निजी कंपनी के लिये पॉलिसी कराने का काम भी करते थे। सोमवार शाम के समय वह गुरुकृपा कॉम्प्लेक्स में रहने वाले एक परिवार को पॉलिसी की जानकारी देने गये थे। जानकारी देते समय अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और वह वहीं बेसुध हो गए। परिवार वालो ने उनके ऑफिस में फोन कर जानकारी दी, जहॉ से उनके परिवार वालो को हादसे की खबर दी गई।

इस दौरान कार्यालय के उनके कुछ साथी अविनाश के पास पहुंचे गये थे। बताया गया है कि उस समय अविनाश को उल्टी हो चुकी थी। साथी अविनाश को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिये नर्मदा अस्पताल लेकर रवाना हुए। इस बीच रास्ते में अविनाश को होश आया और बातचीत करते हुए उन्होनें तबीयत थोड़ी ठीक लगने की बात भी कही थी। लेकिन कुछ देर बाद ही वह दोबारा बेसुध हो गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेजा जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। अनुमान है कि उनकी मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई होगी। हालांकि जॉच टीम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने पर ही सही कारणो का पता चला सकेगा।



Subscribe to our Newsletter