आफिसों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए अदाणी नियुक्त करेंगे ऑडिटर्स और सीईओ!

Aug 23, 2024

नई दिल्ली। अरबपति गौतम अदाणी अपने फैमिली ऑफिसों के लिए एक बड़ी वैश्विक कंपनी के ऑडिटर्स नियुक्त करने और एक सीईओ रखने की योजना बना रहे हैं। इससे उनके कामकाज में वैसी पारदर्शिता आ सकेगी, जैसी आमतौर पर लिस्टेड कंपनियों में होती है। यह खबर सूत्रों के हवाले से आई है। माइनिंग से लेकर मीडिया तक के व्यापारिक साम्राज्य के फाउंडर अपने फैमिली ऑफिसों के खातों की ऑडिट के लिए बड़ी छह अकाउंटिंग फर्मों में से दो से बात कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, लगभग पांच लोगों की एक टीम के लिए नियुक्ति की जा रही है, जिसका नेतृत्व एक सीईओ और एक चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर करेंगे। यह टीम पहले समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी, जुगेशिंदर सिंह को रिपोर्ट करेगी और बाद में गौतम अदाणी को रिपोर्ट करेगी। 

बता दें कि अदाणी पिछले साल हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। बढ़ी हुई पारदर्शिता से उनके समूह की साख भी मजबूत होगी, खासकर जब वह अपने वैश्विक विस्तार और निवेशकों को आकर्षित करने में जुटे हैं। सूत्रों के मुताबिक, नया फैमिली ऑफिस मैनेजमेंट अदाणी समूह की लिस्टेड कंपनियों में संस्थापकों की हिस्सेदारी की देखरेख करेगा, साथ ही उन वित्तीय रिपोर्टों को तैयार करेगा जो परिवार अतिरिक्त पारदर्शिता के लिए प्रस्तुत करना चाहता है। 


Subscribe to our Newsletter