दूसरी बार मां बनी एक्ट्रेस पियरले माने

Jan 17, 2024

पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस पियरले माने दूसरी बार मां बनी हैं। एक्ट्रेस के घर एक बार फिर लक्ष्मी आई है। बीते दिनों पियरले माने ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी बेबी की फोटो शेयर कर फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया है। 14 जनवरी 2024 को अपने इंस्टा हैंडल से अपने पति श्रीनिश संग एक जॉइंट पोस्ट शेयर की और अपनी बच्ची से फैंस को रूबरू कराया। फोटो में हम न्यू मॉम को बिस्तर पर लेटे हुए देख सकते हैं।वहीं उनकी बेबी उनकी बाहों में बेहद क्यूट लग रही है।

मोनोक्रॉम तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा-9 महीनों के बाद...आखिरकार हम एक-दूसरे से मिले...। यह मैं पहली बार उसे पकड़ रही हूं। उसकी कोमल त्वचा और उसकी छोटी-छोटी धड़कनें हमेशा मेरे सबसे अनमोल पलों में से एक के रूप में याद की जाएंगी... खुशी के आंसू बहे और आज मैं एक और बच्ची की मां बनने पर गर्व महसूस कर रही हूं। 

Subscribe to our Newsletter