सटोरिए के साथ एसीपी का फोटो मामला - प्रशिक्षु की तरह 15 दिन काम सीखने की दी सजा, थाना प्रभारी, मुख्य लिपिक, आवक-जावक, वारंट शाखा, निज सहायक शाखा,के बाबुओं से सीखेंगे काम

Feb 15, 2025

इन्दौर  सटोरिए के साथ एसीपी का वायरल फोटो उन्हें अपने मातहत कर्मचारियों से प्रशिक्षु की तरह काम सीखने की सजा का सबब बन गया यही नहीं सजा के तौर पर एसीपी को पुलिस लाइन में रोजाना सुबह होने वाली परेड में भी शामिल होकर साढ़े 10:30 बजे उपायुक्त के सामने पेश होना पड़ेगा। बता दें कि इन्दौर आजादनगर एसीपी हिमांशु कार्तिकेय का कुख्यात सटोरिए इरफान बिहारी के साथ फोटो सोशल साइट्स पर वायरल हो गया था। फोटो इरफान ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया था। हालांकि फोटो वायरल होने की जानकारी लगने के बाद एसीपी ने इरफान के अकाउंट से फोटो डिलीट करवा दिया था। 2018 बैच से उप पुलिस अधीक्षक हिमांशु कार्तिकय ने अभी कुछ दिनों पहले ही आजाद नगर एसीपी का चार्ज लिया था। वहीं जिस सटोरिए इरफान बिहारी से गुलदस्ता लेते उनका फोटो वायरल हुआ उस सटोरिए इरफान को आजाद नगर थाना पुलिस ने ही स‌ट्टा और केसिनी चलाने के आरोप में कुछ दिनों पहले पकड़ा था। जिसके चलते एसीपी का यह वायरल फोटो मीडिया सुर्ख़ी बन गया। और पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इस पर तुरंत एक्शन लेते एसीपी (आजादनगर) हिमांशु कार्तिकेय को 15 दिन के लिए पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अंकित सोनी के कार्यालय में अटैच कर दिया जहां उनको 15 दिन तक प्रशिक्षु की तरह रीडर, पीए और बाबुओं के अधीन प्रशिक्षण भी लेना होगा।

साथ ही उन्हें महिला और अजाक थाना प्रभारी से भी थाने की कार्यशैली सीखने के निर्देश दिए गए हैं। डीसीपी (मुख्यालय) अंकित सोनी के जारी आदेशानुसार एसीपी कार्तिकेय सर्वप्रथम निर्धारित गणवेश, पी केप, क्रास बेल्ट लगाकर वरिष्ठ अफसरों से भेंट करेंगे। उन्हें सुबह 10:30 बजे डीसीपी से ब्रीफिंग के बाद आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त, ग्रामीण के वरिष्ठ अफसर, ईओडब्लू, लोकायुक्त व साइबर सेल के अफसरों से संपर्क करना होगा। एसीपी को प्रातः सात बजे पुलिस लाइन में आयोजित परेड में भाग लेना होगा। इसके बाद साढ़े 10 से दोपहर दो बजे तक मुख्य लिपिक, आवक-जावक और चेतन शाखा में रहेंगे। डीसीपी ने वारंट शाखा, निज सहायक शाखा, आरटीआइ शाखा सहित आयुक्त कार्यालय की सभी शाखाओं से प्रशिक्षण लेने के निर्देश किए हैं। बता दें कि इस तरह का प्रशिक्षण प्रशिक्षु अफसरों को दिया जाता है।



Subscribe to our Newsletter