
एकम्स ड्रग्स के आईपीओ ने सुस्ती के साथ किया बाजार में प्रवेश।
Aug 06, 2024
मुंबई । एकम्स ड्रग्स आईपीओ बाजार में सुस्ती के साथ प्रवेश कर गया है। एनएसई और बीएसई पर एकम्स ड्रग्स का शेयर मंगलवार को 725 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो 679 रुपये के प्राइस बैंड से मात्र 6.8 फीसदी ज्यादा है। बाजार विशेषज्ञ ने एकम्स ड्रग्स के शेयर 780 से 800 रुपये प्रति शेयर के बीच लिस्ट होने के अनुमान जताया था जबकि कंपनी के शेयर मात्र 725 रुपये पर लिस्ट हुए। एक समय एकम्स ड्रग्स का ग्रे बाार प्रीमियम 181 रुपये तक चल रहा था। ग्रे मार्केट प्रीमियम निवेशकों की किसी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड से ज्यादा मूल्य पर भुगतान करने की इच्छा को दिखाता है।
एकम्स ड्रग्स आईपीओ को कुल मिलाकर 63.56 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एनएसई के सब्सक्रिप्शन स्टेटस डेटा के अनुसार इस इश्यू को 96.36 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बिड्स मिली हैं जबकि ऑफर में 1.51 करोड़ शेयर ही थे। पब्लिक इश्यू को रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में 21.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में 42.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का पोर्शन 90.09 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के मुख्य बोर्ड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 646 से 679 रुपये के प्रति इक्विटी शेयर पर तय किया था।