50 हजार का फरार इनामी भू-माफिया गिरफ्तार, शारजाह, दुबई, नागपुर, हैदराबाद, दिल्ली, मुम्बई में काटी फरारी

Feb 08, 2025

इन्दौर  करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला 50 हजार का फरार इनामी आरोपी फोनिक्स इंफ्रा का मैनेजिंग डायरेक्टर अहमद जिवानी मुखबिर सूचना पर क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया। उसके खिलाफ इन्दौर के थाना विजय नगर, थाना कनाड़िया, थाना बेटमा, थाना किशनगंज महू के अलावा सीताबर्डी (नागपुर), अम्बड़ (नासिक), एमपी नगर (भोपाल), तेलीबांदा (रायपुर) में भी केस दर्ज हैं। आरोपी द्वारा फोनिक्स इंफ्रा में अपने भूमाफिया साथियों के साथ मिलकर आवासीय कॉलोनी नेचरल वैली ग्राम बेटमा खुर्द, मोहना एवं शामली में निर्मित आवासीय कॉलोनी में भूखण्ड दिखाकर अनुबंध कर करोड़ों रुपया जमा करवा लिए, परंतु लोगों द्वारा रुपए जमा करने के बाद भी उनकी रजिस्ट्री नहीं कराई गई और धोखाधड़ी की थी, जिसके बाद केस दर्ज किया गया था।

क्राइम ब्रांच के अनुसार फोनिक्स इंफ्रा का एमडी और लोगों से प्लॉट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने के बाद फरार हुए आरोपी अहमद जिवानी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। फरारी के दौरान आरोपी ने शारजाह, दुबई, नागपुर, हैदराबाद, नासिक, दिल्ली, मुम्बई इत्यादि  जगह पर फरारी काटी थी।


Subscribe to our Newsletter