वनडे सीरीज में कीवी टीम से अब्बास ने किया डेब्यू, पाक गेंदबाजों को धोया

-24 गेंदों में अर्धशतक जड़कर रचा इतिहास, क्रुणाल का तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली,। पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के पहले मैं में कीवी टीम से पाकिस्‍तान के एक पूर्व क्रिकेटर का बेटा मैदान में उतरा। पाकिस्‍तान के लिए घरेलू क्रिकेट में धूम मचा चुके अजहर अब्‍बास के बेटे मोहम्‍मद अब्‍बास ने मैच में डेब्‍यू किया। अपने पहले ही मुकाबले में 21 साल के अब्‍बास ने 26 गेंदों पर 52 रन ठोकर दमदारी दिखाई। अब्बास ने तीन चौके और तीन छक्‍के लगाए। अपने डेब्‍यू मैच में मोहम्‍मद अब्‍बास 200 की स्‍ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़कर वनडे क्रिकेट में डेब्यू पर सबसे तेज फिफ्टी का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने भारत के क्रुणाल पंड्या को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने डेब्यू वनडे में 26 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

बता दें मोहम्मद अब्बास के पिता अजहर अब्‍बास पाकिस्‍तान के घरेलू क्रिकेट में 21 फर्स्‍ट-क्‍लास मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्‍होंने 15 लिस्‍ट ए और 19 टी20 मुकाबले भी घरेलू क्रिकेट में खेले। इसके बावजूद भी वह पाकिस्‍तान की अंतरराष्‍ट्रीय टीम में डेब्‍यू नहीं कर पाए थे। बेटे मोहम्मद अब्बास में क्रिकेट का जुनून बचपन से ही था। मात्र 3 साल की उम्र से वे क्रिकेट के प्रति आकर्षित हो गए थे। उनके इस जुनून को देखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 16 साल की उम्र में उन्हें अपने टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम में जगह दी थी। उनकी मेहनत और समर्पण का फल अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर देखने को मिला, जब उन्होंने अपने पहले ही मैच में इतिहास रच डाला।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मोहम्मद अब्बास की तूफानी पारी की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। अब्बास के अलावा मार्क चैपमैन ने 132 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अब्बास के आक्रामक खेल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया, जिसके चलते न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 345 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। पाकिस्तानी मूल के इस युवा खिलाड़ी का अपनी जन्मभूमि की टीम पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन चौंकाने वाला है। यह दिखाता है कि प्रतिभा किसी देश या सीमा की बाध्यता नहीं मानती। अपने डेब्यू मैच में ही अब्बास ने साबित कर दिया कि वे भविष्य में न्यूजीलैंड क्रिकेट का बड़ा चेहरा बन सकते हैं। 


Subscribe to our Newsletter