आशिकी का हीरो राहुल रॉय रातोंरात बन गया था स्टार

Jun 04, 2024

-दूसरी फिल्म ने पलट दी कायनात

मुंबई  । साल 1990 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म आशिकी का हीरो राहुल रॉय रातोंरात स्टार बन गया। अपनी डेब्यू फिल्म के बाद तो इस एक्टर के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। फिर भी इस एक्टर को करियर में वो मुकाम नहीं मिल पाया, जो शायद उन्हें मिल सकता था। इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म आज भी रोमांटिक फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि फिल्म के कलाकार और गाने आज भी दर्शकों के जहन में बसे हैं। करियर की पहली फिल्म से ही राहुल रॉय ने वो मुकाम हांसिल कर लिया था, जिसे पाने के लिए एक्टर्स को सालों तक संघर्ष करना पड़ता है। इस फिल्म में अपने कूल लुक से राहुल रातोंरात स्टार बन गए थे। लेकिन अपनी इस सफलता को वो आगे अपने करियर में भुना नहीं पाए। अपनी डेब्यू फिल्म से राहुल रॉय को 25 हजार फीस मिली थी। इस बात खुलासा राहुल ने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में उन्हें महज 25 हजार फीस मिली थी। लेकिन इस फिल्म के बाद दूसरी फिल्म मिलते ही एक्टर की पूरी कायनात पलट गई थी।राहुल रॉय ने खुद अपने इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि पहली फिल्म के बाद उन्हें ऐसी पॉपुलैरिटी मिली थी कि वह खुद भी यकीन नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म के बाद उन्हें दूसरी फिल्म के लिए 10 लाख रुपए फीस चार्ज की गई थी। 

डेब्यू फिल्म से अपार सफलता पाने के बाद राहुल को एक साथ 49 फिल्म के ऑफर मिले थे। हैरानी की बात ये थी कि उन्होंने इन सारी फिल्मों को साइन कर लिया था। हालांकि इनमें उनकी फिल्मों को वो सफलता नहीं मिली, जैसी आशिकी को मिली थी। बता दें कि राहुल एक साथ इतनी फिल्में साइन करके बहुत बड़ी गलती की थी। वह मैनेज नहीं कर पा रहे थे और एक समय ऐसा आया कि उन्हें 21 प्रोड्यूसर्स को पैसे वापस करने पड़ गए। साल 1990 में आई आशिकी फिल्म, जिसके लीड हीरो, हीरोइन का शुरुआत में खूब मजाक बनाया गया। 


Subscribe to our Newsletter