आरती और दीपक पेरिस में मना रहे हैं हनीमून
Jun 12, 2024
-एफिल टावर के नीचे लगाया देसी तड़का
मुंबई । हाल ही टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह और बिजनेसमैन दीपक चौहान ने हाल ही में शादी रचाई थी। शादी के करीब डेढ़ महीने बाद यह कपल हनीमून पर निकल गया है, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं। आरती और दीपक इस समय पेरिस में हनीमून मना रहे हैं, जहां से उन्होंने अपनी रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आरती अपने पति की बाहों में एफिल टावर के नीचे रोमांटिक पोज दे रही हैं। कभी दीपक अपनी लेडीलव को बाहों में लेकर झूला रहे हैं तो कभी लिपकिस करते दिखाई दे रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस का बेहद हॉट लुक देखने को मिल रहा है। मिनी ड्रेस में वह अपनी टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट कर रही हैं और काफी हैप्पी दिख रही हैं, जबकि उनके पति व्हाइट शर्ट और ब्लू पैंट में काफी जच रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर आरती ने कैप्शन में लिखा, हर दिन प्यार में पड़ना न केवल आपके द्वारा दिए गए प्यार के कारण बल्कि सम्मान के लिए भी। आखिरकार मैंने एफिल टावर के बाहर अपनी सपनों की तस्वीर ली... मैंने अपने हमेशा के लिए अपनी पहली यात्रा पेरिस में करने का वादा किया था।
वहीं, अन्य शेयर की गई तस्वीरों में आरती रेड साड़ी पहन एफिल टॉवर के नीचे इतरा रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यह तस्वीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा-हर साड़ी एक कहानी कहती है..ये हमेशा याद रहेगी..मेरे पति द्वारा दी गई पहली साड़ी। आरती सिंह और दीपक चौहान की इन तस्वीरों को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट आरती सिंह इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने 25 अप्रैल को मुंबई में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी रचाई थी, जिसके बाद उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं।