हाइकिंग पर निकला युवक दस दिनों तक बर्फीले पहाड़ों में भटका

बीजिंग । हाईकिंग के दौरान एक युवक पहाड़ों पर इस तरीके से फंसा की बात उसकी जान तक पर बन गई। हालांकि यहां उसकी किस्मत साथ दे गई और उसने अपनी सूझ-बूझ से अपनी जान को बचा लिया। ये कहानी जब दुनिया के सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। 

ये हैरान करने वाला मामला चीन से सामने आया है। यहां एक सन नाम का 18 साल का लड़का चीन के ठंडे नॉर्थ-ईस्ट पहाड़ी इलाके में हाइकिंग के लिए चला गया और अचानक फिर कुछ ऐसा हुआ कि वो गायब हो गया। जिसके बाद उसने अपने जीवन बचाने के लिए लियांग नदी के पानी का सहारा और अपने पास रखे टूथपेस्ट के सहारे अपने जीवन को बचा लिया! जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी को अकेले हाइकिंग पर निकल जाता है। जिसकी शुरुआत वो, क्विनलिंग से करता है, जो शानक्सी प्रांत में एक प्रमुख ईस्ट-वेस्ट माउंटेन रेंज है। अगर इस पहाड़ की औसतन ऊंचाई की बात की जाए तो ये ढाई हजार मीटर ऊंचा हैं। जो दुनिया में अपनी वाइल्डलाइउ और ऊंचे-ऊंचे पेड़ों के लिए जाना जाता है। अब होता कुछ यूं है कि सन जब यहां के सफर पर चलता है तो उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की बैटरी खत्म हो जाती है, जिसके चलते वह अपने परिवार वालों से संपर्क नहीं कर पाता और उसके परिवारवाले मान लेते हैं कि वो खो गया है। हालांकि ऐसा होता कुछ नहीं है, युवक ने बताया कि हाइकिंग के दौरान वह एक खाड़ी के किनारे की ओर चलते हुए, कई बार गिरता है और इससे मेरे दाहिने हाथ की हड्डी फ्रैक्चर हो जाती है। 

इस हालत में खुद को बचाने के लिए वो एक बड़ी चट्टान के पीछे रुकने का फैसला करता है और अपने लिए सूखे भूसे और पत्तियों की मदद से बिस्तर तैयार करता है। इसकी खबर मेरी फैमली को नहीं थी, जिस कारण उन्हें काफी ज्यादा टेंशन होने लगी। जिसके बाद मेरे परिवार ने स्थानीय सर्च और रेस्क्यू टीम से संपर्क कर, अपने बेटे को बचाने की अपील की, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने सन को 17 फरवरी को ढूंढ निकाला और उसे सफलतापूर्वक बचा लिया गया और उसके बाद मैं अपने परिवार से वापस मिल पाया। बता दें कि हाईकिंग एक केवल एक खेल नहीं है बल्कि एक तरह का शौक है, जिसे हर उम्र के लोग रखते हैं। हालांकि कई बार इसको लेकर ऐसी घटनाएं देखी जाती है। जिसकी किसी ने कभी उम्मीद भी नहीं की हो!


Subscribe to our Newsletter