साथी‘‘ अभियान के सफल आयोजन के संबंध में जिला न्यायालय मे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

May 23, 2025

गुना |     विशेष न्यायाधीश संदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ‘‘साथी अभियान‘‘ के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला साथी समिति के सदस्यगण के लिये 01 दिवसीय ओरियेंटेशन कार्यक्रम जिला न्यायालय गुना के कांफ्रेस हॉल में आयोजित किया गया। उक्त अभियान के संबंध में संदीप कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश द्वारा गठित समिति के सदस्यगण को उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मिलकर कार्य करने हेतु मार्गदर्शित किया गया।  उक्त ओरियेंटेशन कार्यक्रम में ‘‘साथी अभियान‘‘ के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित जिला साथी समिति के सदस्यगणों को जिला विधिक सहायता अधिकारी सर्वेश चतुर्वेदी द्वारा साथी अभियान की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया गया।

वहीं जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसके लिए उपस्थित सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारीगणों, महिला बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति, पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स के सहयोग से जिले के समस्त निराश्रित बच्चों को आधार कार्ड उपलब्ध करवाये जाने है। उक्त कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश ओपी रघुवंशी, राधाकिशन मालवीय, मधुलिका मुले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, यश दुबे जेएमएफसी सहित जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारीगण बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेटियर्स उपस्थित रहे।


Subscribe to our Newsletter