
अपराधों पर नियंत्रण एवं आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर समीक्षा बैठक संपन्न
Mar 28, 2025
भोपाल । अपराधों की रोकथाम एवं आगामी त्यौहार नवरात्रि, रमजान एवं ईद_उल_फ़ितर के दौरान शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आज दोपहर कमिश्नर कार्यालय सभागार में राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो की समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में श्री मिश्र द्वारा जोनवार अपराधों की समीक्षा की गई उपरांत गुंडों बदमाशों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही महिला संबंधी गंभीर अपराधों में आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी करने तथा फरार वारंटी, आरोपियों को टीम बनाकर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गयाl साथ ही आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के इन्तेजामात करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।