साउथ अफ्रिका में एक मां ने किया मासूम बच्चे को बेचने का प्रयास
Nov 21, 2024
जोहान्सबर्ग । साउथ अफ्रीका में एक महिला ने फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने 8 महीने के मासूम बच्चे को बेचने का प्रयास किया। महिला ने काम आर्थिक तंगी के चलते किया। महिला के इस कदम की हर तरफ आलोचना हो रही है। इस महिला ने अपने बच्चे को एक अज्ञात महिला के हाथों सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला ने फेसबुक पर विज्ञापन देकर बच्चे को बेचने की पेशकश की। उसने एक अन्य महिला के साथ नंबरों की अदला-बदली की और दोनों सोशांगुवे प्लाजा में मिले। वहां उसने अपने मासूम को सौंप दिया। सौदा यह था कि खरीदार महिला हर महीने लगभग रुपए 4600 देगी, जब तक कि बेचने वाली महिला आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हो जाती। लेकिन खरीदार ने पैसे नहीं दिए और गायब हो गई। गुआटेंग पुलिस प्रवक्ता कैप्टन टिंट्सवालो के अनुसार, महिला को 19 अक्टूबर को बाल तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और 21 अक्टूबर को गा-रंकुवा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। मामले की अगली सुनवाई फरवरी 2025 में होगी। गिरफ्तारी के बाद महिला ने अपने कृत्य पर अफसोस जताया। उसने साउथ अफ्रीकी मीडिया से कहा, “मैंने हताशा में यह गलती की। मुझे अपने बच्चे की देखभाल करने में मुश्किल हो रही थी। अब मुझे अपने किए पर पछतावा है। मैं अपने बच्चे को वापस पाना चाहती हूं।”
महिला ने बताया कि वह खरीदार महिला से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, जिसने आखिरी बार जोहान्सबर्ग के ऑरेंज फार्म के पास रहने की बात कही थी। उसे लगा था कि महिला ने बच्चे को अपने परिवार के पास भेज दिया है। हालांकि महिला को जमानत मिल गई है, लेकिन यह घटना समाज में गरीबी और हताशा के गहरे प्रभाव को उजागर करती है। महिला ने कहा, “मुझे अपने बच्चे को सामाजिक कार्यकर्ताओं के पास ले जाना चाहिए था। जेल में दो हफ्ते बिताने के बाद मैं समझ गई हूं कि यह रास्ता सही नहीं था।” महिला के 25 वर्षीय प्रेमी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उसने बताया कि जब घटना हुई, तब वह महिला के साथ नहीं रह रहा था।