गुरुग्राम सदर बाजार के शोरूम में लगी भीषण आग मचा हड़कंप
Oct 06, 2023
गुरुग्राम । हरियाणा के गुरुग्राम के सदर बाजार में शुक्रवार सुबह के समय आग लगने की घटना के बाद अफरातफरी मच गई। आग की यह घटना शुक्रवार सुबह की है। आग सदर बाजार स्थित करिश्मा शोरूम में लगी थी। सुबह-सुबह आग लगने की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास रहने वाले लोगों और दुकानदारों ने शोरूम से धुआं निकलता देखा गुरुग्राम पुलिस को इसकी सूचना दी। लोगों ने पुलिस को बताया कि गुरुग्राम के सदर बाजार स्थित करिश्मा साड़ी शोरूम के अंदर से धुआं निकल रहा है। यह घटना करीब सुबह 5:15 बजे की है।
फायर विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। भीम नगर फायर स्टेशन की टीम और गुरुग्राम के सेक्टर 37 फायर स्टेशन की टीम ने तुरंत दुकान का शटर खोल आग को काबू करने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। गुरुग्राम सिविल लाइन थाना पुलिस ने वहां लगी लोगों की भीड़ को साइड हटवाया। गनीमत यह रही की जिस समय आग की घटना हुई उस समय बाजार नहीं खुला था।
सबसे बड़ी बात तो यह रही की बाजार में घटना के समय भीड़ नहीं थी। आग लगने के कारण साड़ी शोरूम मालिक का कितना नुकसान हुआ, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल, गुरुग्राम पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच के दौरान आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट उभरकर सामने आई है।