कैमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, बम की तरह फे कैमिकल भरे ड्रम
Apr 19, 2024
गांधीनगर | कलोल-मेहसाणा हाईवे स्थित राजपुर की एक कैमिकल कंपनी में देर रात लगी भीषण में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया| कैमिकल की वजह से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया| जिसे देख आसपास रहनेवालों में अफरातफरी मच गई| आग इतनी भीषण थी कि कंपनी में रखे कैमिकल से भरे ड्रम बम की तरह ब्लास्ट हुए| जानकारी के मुताबिक गांधीनगर जिले में कलोल-मेहसाणा हाईवे स्थित राजपुर की रेसिपोल अधेसिव प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में देर रात किन्हीं कारणों से आग भड़क उठी| कैमिकल कंपनी होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया|
आग इतनी डरावनी थी कि दूर दूर तक उसकी ज्वालाएं देख लोगों में दहशत फैल गई और अफरातफरी मच गई| भीषण आग पर काबू पाने के लिए कलोल, कड़ी, माणसा और मेहसाणा इत्यादि से दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई| फायर ब्रिगेड की टीमों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया| आग की इस घटना में कोई जानहानि तो नहीं हुई, लेकिन करोड़ों का माल-सामान जलकर खाक हो गया| आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है| लेकिन कंपनी में रखे कैमिकल से भरे ड्रम आग लगने के बाद बम की तरह ब्लास्ट हुए|