मालवियनगर रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ी दुर्घटना टली, फाटक खुला था और ट्रेन आ गई

Jun 19, 2024

राजकोट | बीती रात राजकोट के मालवियनगर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन चालक की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई| असल में 18 जून की रात राजकोट के मालवियनगर रेलवे क्रॉसिंग के निकट ट्रेन पहुंच गई, लेकिन फाटक बंद नहीं किए जाने से वाहन चालक आवा जाही करते रहे| अचानक ट्रेन के पहुंचने से वाहन चालकों की जान सांसत में पड़ गई| हांलाकि ट्रेन के चालक ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए ट्रेन की रफ्तार कम कर दी|

रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के निकट आने के बावजूद फाटक नहीं बंद करने वाले रेलकर्मी की तलाश की गई तो पता चला कि वह सो रहा था| लोगों ने तुरंत रेलकर्मी को जगाया और फाटक बंद करवाया| घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेल विभाग ने कार्यवाही करते हुए मालवियनगर रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात फाटक के गार्ड सुमित कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है| साथ ही इस मामले की मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जांच भी शुरू की गई है| राहत की बात है कि ट्रेन चालक की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना गई| अगर कोई दुर्घटना हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता?


Subscribe to our Newsletter