भोपाल में बनाई जा रही थी बड़ी तादाद में ड्रग्स, गुजरात पुलिस ने फैक्ट्री से बरामद की 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स, दो लोगों को किया गिरफ्तार

Okt 07, 2024

।  भोपाल ।  राजधानी में भी नशीले पदार्थों का उत्पादन चोरी छुपे किया जा रहा है इसका खुलासा गुजरात पुलिस की एटीएस की टीम द्वारा भोपाल से एक फैक्ट्री से बरामद हुई 1800 करोड रुपए की  मेफेड्रोन ड्रग्स से पता चलता है गुजरात एटीएस ने नशीले पदार्थों के विरुद्ध मुहिम चलाते हुए जब कार्रवाई की थी तो कुछ डीलर्स एटीएस के हाथ लगे थे  इन डीलर्स ने पुलिस को जानकारी दी थी कि मध्य प्रदेश के भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में बागरोदा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में बड़ी तादाद में ड्रग्स का निर्माण हो रहा है और वहां से हमें सस्ती दर पर ड्रग्स उपलब्ध हो रही है इस आधार पर गुजरात की एटीएस पुलिस टीम और नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने डेढ़ महीने से इस फैक्टरी पर नजर रखी और शनिवार को फैक्ट्री की घेरा बंदी कर यहां से भोपाल निवासी अमित चतुर्वेदी और नासिक निवासी सान्याल बाने को गिरफ्तार किया । 

पुलिस ने इस फैक्ट्री से 5 हजार किलोग्राम कच्चा माल और ड्रग्स बनाने में उपयोग में आने वाली विभिन्न मशीन जप्त की ।  पुलिस ने इस दौरान 907 ग्राम किलोग्राम में  मेफेड्रोन ठोस और तरल पदार्थ के रूप में बरामद की ।  इन  दोनों आरोपियों ने बताया कि यहां रोजाना करीब 25 किलो  ड्रग्स बनाई जाती थी दोनों आरोपियों ने 6 माह पहले ही इस फैक्ट्री को किराए पर लिया है मध्य प्रदेश या फिर भोपाल की खुफिया पुलिस को इस बारे में जानकारी ही नहीं लग पाई और गुजरात पुलिस ने ड्रग्स निर्माण  का खुलासा किया है  एटीएस गुजरात पुलिस अपने साथ दोनों आरोपियों को रविवार को भोपाल पुलिस की सहायता से अदालत में पेश किया और 8 दिन की रिमांड पर गुजरात ले गई । यहां उल्लेखनीय है कि भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्र में बड़ी तादाद में गांजा व अन्य नशीले पदार्थ जगह-जगह सप्लाई किया जा रहे हैं ।

Subscribe to our Newsletter