राजस्थान में हिन्दुस्तान जिंक माइंस में लगी भीषण आग, मची चीख पुकार

Mar 04, 2025

राजसमंद,। राजस्थान के राजसमंद में स्थित हिन्दुस्तान जिंक माइंस में मंगलवार को भीषण आग लग गई। राजपुरा दरीबा माइंस की लिफ्ट में आग लगी। लिफ्ट से ही मजदूर खदान में नीचे जाते हैं। कच्चा माल बाहर लाने वाले रास्ते में भी आग फैल गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राजसमंद जिले में रेलमगरा स्थित सिंदेसर कला में राजपुरा दरीबा माइंस में मंगलवार सुबह 8 बजे भीषण आग लग गई। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की लपटें काफी भयानक दिखीं और धुएं का गुबार आसमान में छा गया था। हादसे में किसी कर्मचारी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

आग लगने के बाद माइंस में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में मजदूर आग की लपटों को देखकर चीखते-चिल्लाते रहे। दमकल कर्मियों को पहुंचने के बाद मजदूरों ने आग बुझाने में मदद भी की।


Subscribe to our Newsletter