ट्रंप का एक अच्छा दोस्त पाकिस्तानी जेल में है बंद
Nov 07, 2024
-क्या अब बदलेंगे हालात
कराची । अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज कर सभी को हतप्रभ कर दिया है। इस जीत के साथ ही वैश्विक राजनीति में हलचल मची हुई है। ट्रंप की इस जीत का प्रभाव जहां एक ओर भारत पर पड़ सकता है, वहीं पाकिस्तान में भी उनके एक खास दोस्त की रिहाई की उम्मीदें जगने लगी हैं। यह खास दोस्त कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ही हैं। इन दिनों इमरान खान रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं, को कभी डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से अपना अच्छा दोस्त बताया था। यह सच है कि एक जमाने में इमरान और ट्रंप के बीच अच्छे संबंध रहे, खासकर तब जबकि 2019 में इमरान ने व्हाइट हाउस का दौरा किया था। इस दौरान ट्रंप ने इमरान की जमकर तारीफ की थी और दोनों नेताओं के बीच दोस्ती का यह किस्सा अब फिर चर्चाओं में है।
ट्रंप की जीत से उम्मीदें
जब साल 2019 में इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे और ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति, तब दोनों देशों के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण रहे। इसके बाद साल 2020 में ट्रंप की चुनावी हार हुई और इमरान खान की राजनीतिक गिरावट के बाद हालात बदलते चले गए। साल 2022 में इमरान को संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से भी हटना पड़ गया था। इसके साथ ही उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती चली गईं। ऐसे में इमरान समर्थकों और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के नेताओं का मानना है कि ट्रंप की वापसी से इमरान खान की रिहाई की संभावना बढ़ सकती है। पीटीआई के नेता और नेशनल असेंबली के सदस्य लतीफ खोसा ने एक बातचीत के दौरान कहा, कि मुझे विश्वास है कि डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान में लोगों की आवाज सुनने के पक्षधर हैं और इमरान खान की रिहाई के प्रयास किए जाएंगे।
क्या मदद से बदल जाएंगे हालात
ट्रंप की जीत से इमरान समर्थक उनके जेल से रिहाई को लेकर आशावादी रुख अख्तियार किए हुए हैं। अब यह देखना बाकी है कि क्या ट्रंप अपने खास दोस्त इमरान खान की सहायता के लिए कूटनीतिक दबाव बनाएंगे और क्या इससे पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति में वाकई कोई बदलाव आएगा। ट्रंप और इमरान की दोस्ती अब राजनीतिक विश्लेषकों के लिए भी एक दिलचस्प मुद्दा बन गई है, जो भविष्य में दोनों देशों के संबंधों पर खासा प्रभाव डाल सकती है।