9 साल के फिल्मी कैरियर 1 हिट.......फिर भी फीस 7 करोड़

Jun 27, 2024

मुंबई । आज हम आपको उस स्टार के बारे में बताते हैं, जो 1 साल की उम्र से फिल्मों में काम कर रहे हैं। लेकिन पूरे करियर में उन्होंने सिर्फ एक ही हिट फिल्म दी है, लेकिन उनका स्टारडम आज भी बरकरार है। अभिनेत्री को आज भी एक मूवी में काम करने के लिए करोड़ों की फीस मिलती है। वे कोई और नहीं बल्कि अखिल अक्किनेनी हैं। 

अखिल, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और नागा चैतन्य के सौतेले भाई हैं। उनका जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था। उन्होंने 16 साल की उम्र में अभियन को अपना करियर बनाया। अखिल अक्किनेनी ने महज 1 साल की उम्र में पिता की फिल्म में काम किया था। साल 1995 में नागार्जुन की फिल्म सिसिंदरी रिलीज हुई थी, जो असल में बेबीज डे आउट का हिंदी रीमेक था। फिल्म में अखिल पिता नागार्जुन के साथ नजर आए थे। बतौर लीड अभिनेता अपने करियर की शुरुआत करने से पहले अखिल अक्किनेनी ने फिल्म मनम में कैमियो किया था। उन्होंने साल 2015 में फिल्म अखिल से शुरुआत की। उनकी अभिनय की तारीफ हुई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। 

इसके बाद अखिल की दो फिल्में हैलो और मिस्टर मजनू भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। उन्हें बॉक्स ऑफिस पर पहली सफलता फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर से मिली, जिसमें पूजा हेगड़े ने भी काम किया था। यह फिल्म अखिल अक्किनेनी के 9 साल के पूरे करियर में उनकी एकमात्र हिट है। 

पिछले साल 2023 में अखिल ने एजेंट फिल्म में काम किया था, जो कि 65 करोड़ के बजट पर बनी थी। लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अपने 9 साल के करियर में सिर्फ 1 हिट फिल्म देने के बावजूद अखिल अक्किनेनी मेकर्स से मोटी फीस वसूलते हैं। अखिल एक फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और उनकी टोटल नेट वर्थ 66 करोड़ रुपये है। 


Subscribe to our Newsletter