गाजा में इजरायल के हमले में 86 की मौत, 258 घायल

- संघर्ष विराम की घोषणा के बाद अब तक का यह सबसे बड़ा हमला 

गाजा । गाजा में शांति की कोशिशों के बावजूद संघर्ष अभी भी जारी है। इजरायल और हमास के बीच रविवार से लागू होने वाले संघर्ष विराम समझौते के बावजूद हाल ही में इजरायल ने गाजा में एक और बड़े हमले को अंजाम दिया, जिसमें 86 लोगों की मौत हो गई और 258 लोग घायल हो गए। गाजा सिविल डिफेंस के एक प्रवक्ता के अनुसार संघर्ष विराम की घोषणा के बाद अब तक का यह सबसे बड़ा हमलावर आंकड़ा है, जिसमें 23 बच्चे भी शामिल हैं। इजरायली रक्षा बलों ने ‎पिछले ‎दिनों गाजा में लगभग 50 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। हालांकि, यह हमला संघर्ष विराम समझौते के ऐलान के तुरंत बाद हुआ, जो 12 नवंबर को हुआ था। इस संघर्ष में इजरायल द्वारा किए गए इस नवीनतम हमले ने गाजा में होने वाली तबाही को और बढ़ा दिया है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में युद्ध विराम समझौते के तहत बंधकों की वापसी की बात की है। हालांकि, इस समझौते के ऐलान के बाद भी इजरायल और हमास के बीच कुछ विवाद उत्पन्न हुए हैं, जिससे समझौते की मंजूरी में देरी हो रही है। नेतन्याहू ने घोषणा की है कि वह सुरक्षा मंत्रीमंडल की बैठक बुलाएंगे और उस समय इस समझौते को मंजूरी देने का निर्णय लिया जाएगा। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कतर ने यह घोषणा की थी कि गाजा में संघर्ष विराम समझौता अब पूरा हो चुका है। हमास ने अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 250 से ज्यादा लोग बंधक बना लिए गए थे। इसके बाद इजरायल ने जवाबी हमले किए, जिसमें 46,000 से ज्यादा फलस्तीनी नागरिकों की जान चली गई। गाजा में तबाही के इस दौर में अब भी संघर्ष जारी है और समझौते की मंजूरी में देरी ने स्थिति को और जटिल बना दिया है।



Subscribe to our Newsletter