
31 जुलाई तक 7 करोड़ लोगों ने भरा इनकम टैक्स
Aug 01, 2024
नई दिल्ली । इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई की आखिरी तारीख तय की गई थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया है कि बुधवार शाम 7 बजे तक 7 करोड़ से भी ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हो चुके हैं। डिपार्टमेंट ने कहा कि 31 जुलाई को ही 50 लाख से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए गए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,
31 जुलाई तक 7 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें से 50 लाख से ज्यादा आईटीआर बुधवार शाम सात बजे तक दाखिल किए गए हैं। 31 जुलाई, 2023 तक असेसमेंट ईयर 2023-24 (वित्त वर्ष 2022-23) के लिए दाखिल किए गए आईटीआर की कुल संख्या 6.77 करोड़ से ज्यादा थी। 31 जुलाई, 2023 को 64.33 लाख से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए थे।