परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त पिछड़े वर्ग के 67 युवा बने डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी

Jan 24, 2025

इन्दौर  आदिम जाति कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा दिलवाया जा रहा है जिनमें से अभी 67 युवा अफसर विभिन्न पदों पर चयनित हो जिला आबकारी अधिकारी से लेकर डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी पदस्थ हो गए हैं। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य डॉ. अलका भार्गव के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2022 के साक्षात्कार के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से विशेषज्ञों की कुशल टीम द्वारा 160 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया था। इनमें से 67 युवा विभिन्न पदों पर चयनित हुए हैं।

इनमें 3 डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित हुए शानू चौधरी, कविता देवी यादव, वैशाली सोलंकी शामिल है। इसी तरह 3 डीएसपी के पद के लिए चुने गए है, जिनमें स्नेहा बबेले, रश्मि अहिरवार, अंतिम बघेल शामिल हैं। केन्द्र की शानू चौधरी ने मेरिट में छटवां स्थान हासिल किया है। संजीत बगोले का चयन जिला आबकारी अधिकारी के पद पर हुआ है। पूजा बघेल सहायक संचालक वित्त के रूप में चयनित हुए हैं। इनके चयन पर उपायुक्त आदिम जाति कल्याण ब्रजेश पांडे ने शुभकामनाएं दी है। केन्द्र की प्राचार्य डॉ. अलका भार्गव का कहना है कि इस तरह का प्रशिक्षण निरन्तर जारी रहेगा।


Subscribe to our Newsletter