यूपीआई से हर महीने जुड़ रहे 60 लाख नए उपयोगकर्ता

Aug 02, 2024

नई ‎दिल्ली । देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहा है। जुलाई महीने में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित लेन-देन में जोरदार उछाल आया है। यह आंकड़ा 20.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यूपीआई पर अब हर महीने 60 लाख नए उपयोगकर्ता जुड़ रहे हैं, जिसकी वजह यूपीआई पर रुपे क्रेडिट कार्ड और विदेशों में इसकी शुरुआत है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मुद्रा और वित्त 2023-24 पर नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार देश अपने मजबूत डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, जीवंत फिनटेक पारिस्थितिकी तंत्र और अनुकूल नीतिगत माहौल के दम पर दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रणी बनकर उभर रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपीआई लेन-देन में पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई में यूपीआई से होने वाले कुल लेनदेन की संख्या लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 14.44 बिलियन हो गई। औसत दैनिक लेनदेन की मात्रा 466 मिलियन रही।


Subscribe to our Newsletter