खैबर पख्तूनख्वा में हुए 5 आतंकी हमले, 3 सुरक्षाकर्मी हताहत

इस्लामाबाद। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पांच आतंकी हमलों में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। देर रात पांच अलग-अलग आतंकवादी हमलों के बारे में पुलिस ने बताया कि पेशावर और करक जिलों में अलग-अलग जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुईं। करक जिले के तख्त नुसरती व खुर्रम मुहम्मद थानों और कुर्रम में ऐसिक खुमारी गैस फील्ड में हुए आतंकवादी हमलों में ‘फ्रंटियर कोर (एफसी) के एक जवान और पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई। वारदातों में कई सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है। करक के डीपीओ शाहबाज इलाही ने बताया कि आतंकियों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए खुर्रम थाने और तख्त नुसरती थाने पर हमले का प्रयास किया, लेकिन उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।

आतंकी शाकिर मारा गया

पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम का संस्थापक मुफ्ती मुनीर शाकिर शनिवार को एक बम धमाके में मारा गया, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस  ने बताया कि धमाका पेशावर के बाहरी क्षेत्र उरमुर में हुआ। इसे इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के जरिये अंजाम दिया गया। घायल शाकिर को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हमला शाकिर को निशाना बनाकर किया गया था। वहीं, अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के मोहम्मद व डेरा इस्माइल में छापे के दौरान दो पाकिस्तानी सैनिक व नौ लड़ाके मारे गए।


Subscribe to our Newsletter