
पाकिस्तान में हर रोज 4 सैनिकों की हो रही हत्या, मचा हड़कंप
Dec 06, 2024
इस्लामाबाद ।अफगानिस्तान की सीमा और आसपास के इलाकों में पाकिस्तान के लिए यह महीना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है। नवंबर महीने में प्रतिदिन चार पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या होने की घटनाओं ने सेना के भीतर हलचल मचा दी है। इस दौरान कई सैनिक घायल भी हुए हैं और बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद लूटे गए हैं। पाकिस्तान प्रशासन और सेना इस मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए। सेना के अंदर एक धड़ा चाहता है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए, जबकि दूसरी ओर आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने सैन्य कर्मियों की हत्याओं के बारे में एक पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में तहरीक-ए-तालिबान ने बताया कि नवंबर 2024 में उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों पर कुल 207 हमले किए, जिसमें 138 सैनिक मारे गए और 112 घायल हुए।
इस आंकड़े से यह साफ है कि पाकिस्तान सेना को प्रति दिन चार से ज्यादा हत्याओं का सामना करना पड़ा। पोस्ट के अनुसार, ये हमले पूरी तरह से घातक थे और इसमें 31 हमले घात लगाकर किए गए, 88 लेजर हमले, 18 बम विस्फोट और 41 गोरिल्ला हमले शामिल थे। इन हमलों के दौरान पाकिस्तान सेना से 15 बुलेट प्रूफ जैकेट सहित बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद लूटे गए।पाकिस्तानी सेना इस मामले पर यह कहकर शांत हो गई कि उसने आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है और पिछले एक महीने में 50 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि, पाकिस्तान की बौखलाहट इस बात से साफ दिखाई दे रही है कि उसने अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर क्वाडकॉप्टर में घातक हथियार तैनात कर दिए हैं और आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में भी एक अलग आतंकवादी संगठन बना दिया है, जिसे वह आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशनों के लिए इस्तेमाल कर रहा है।