बंद सुराकछार कोयला खदान में मिला 200 लाख टन कोयले का भंडार

Nov 26, 2024

कोरबा  सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना अंतर्गत एसईसीएल कोरबा की बंद सुराकछार खदान में 200 लाख टन कोयले का भंडार मिला है। यह खदान दो साल से बंद थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। 

        जानकारी के अनुसार खदान में अत्याधुनिक कंटीन्यूअर्स माइनर मशीन का उपयोग किया जाएगा।खदान को एमडीओ मोड में संचालित किया जा सकता है, जिसमें निजी कंपनी उत्खनन कार्य करेगी। हालांकि, एसईसीएल खुद भी इस खदान को संचालित करने पर विचार कर रही है।

        कोयला मंत्रालय ने देश भर की 20 बंद कोयला खदानों को फिर से शुरू करने की योजना बनाई है, जिसमें एसईसीएल की चार खदानें भी शामिल हैं। बंद पड़ी रजगामार भूमिगत खदान में खनन चालू करने के लिए पहले ही एक निजी कंपनी से अनुबंध किया जा चुका है। खदान को फिर से शुरू करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी, साथ ही राज्य के वन विभाग व पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा।


Subscribe to our Newsletter