
20 युवकों से आर्थिक ठगी, नेवी में नौकरी का वादा कर दुबई भेजा
Feb 06, 2025
नवी मुंबई,। लोगों को लालच देकर ठगे जाने के मामले लगातार प्रकाश में आने के बावजूद अभी भी कई लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। एक बार फिर ऐसी ही एक ठगी की घटना सामने आई है, जिसमें नवी मुंबई के नेरुल निवासी एक युवक को नेवी में नौकरी का लालच दिया गया। इस प्रलोभन में आकर युवक ने उस व्यक्ति को नकद दे दिया। इसमें करीब तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार नेरुल एमआईडीसी में एक्सपीओ शिपिंग मैनेजमेंट कंपनी ने बीस से अधिक युवकों को तीन-तीन लाख रुपये में नेवी में नौकरी दिलाने का वादा कर दुबई भेजा। नौकरी की उम्मीद में दुबई गए युवाओं को जब पता चला कि संबंधित कंपनी वहां मौजूद ही नहीं है, तो उन्होंने तुरंत भारत वापसी की टिकट बुक करा ली। इस बीच, जब युवक ने तुर्भे एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत की तो पुलिस ने शुरू में मामला दर्ज करने में आनाकानी की। युवकों ने यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि उनका शोषण किया गया है। अब यहां सवाल ये उठ रहा है कि युवाओं को आर्थिक रूप से ठगने वाली इन कंपनियों को क्या पुलिस का समर्थन प्राप्त है?