महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 2 हजार 86 निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे
Nov 16, 2024
मुंबई, । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच गया है और 20 नवंबर को 288 सीटों पर मतदान होने वाला है। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों सहित कुल 158 पंजीकृत राजनीतिक दल इस बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। दिलचस्प बात यह है कि गठबंधन और गठजोड़ के बजाय अपने दम पर लड़ रही बहुजन समाज पार्टी ने सबसे ज्यादा 237 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। जिसके बाद वंचित बहुजन अघाड़ी के 200 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा 2 हजार 86 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं।
महायुति में बीजेपी सबसे ज्यादा 148 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, कांग्रेस 101 सीटों पर, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 95 सीटों पर और शरद पवार गुट 86 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी, जो कि भाजपा महायुति का घटक दल है, उसके 31 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से 125 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा किया है। जबकि राष्ट्रीय पार्टी सीपीआई (एम) केवल तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मुस्लिम मतदाताओं पर प्रभाव रखने वाली एमआईएम 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पूर्व मंत्री महादेव जानकर की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय समाज पार्टी 93 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य की राजनीति में सबसे पुराने राजनीतिक दलों में से एक शेतकरी कामगार पक्ष ने इस चुनाव में 16 उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी 22 सीटों, महाराष्ट्र स्वराज पार्टी 32 सीटों, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया-डेमोक्रेटिक 44 सीटों, प्रहार जन शक्ति पार्टी 38 सीटों तथा आजाद समाज पार्टी काशीराम 28 सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा के महासंग्राम में उतरे 52 राजनीतिक दल सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
* इस बार 4 हजार 136 उम्मीदवार मैदान में
विधानसभा चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों की सूची और उनके उम्मीदवारों की संख्या की घोषणा चुनाव आयोग ने की है। इसके मुताबिक, विधानसभा की 288 सीटों के लिए कुल 4 हजार 136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में 125 राजनीतिक दलों ने चुनाव लड़ा था। इस बार पार्टियों की संख्या बढ़ी है।