महाराष्ट्र की नई कैबिनेट में 18 नए चेहरे, कई दिग्गजों का पत्ता कटा

Dec 16, 2024

मुंबई, । महाराष्ट्र में आखिरकार फड़णवीस सरकार का बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार पूरा रविवार शाम को पूरा हो गया। कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। 33 विधायकों ने कैबिनेट और 6 ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। कई पुराने चेहरों को मंत्री बनाया गया है तो कई नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया गया है। वहीं कई दिग्गजों का पत्ता कट गया है। बीजेपी की ओर से कैबिनेट में 8 नए चेहरे शामिल किए गए हैं जिनके नाम नितेश राणे, शिवेंद्रराजे भोसले, अशोक उईके, संजय सावकारे, आकाश फुंडकर, माधुरी मिसाल, मेघना बोर्डीकर, पंकज भोयर है।

हीं शिवसेना (शिंदे) के कुल 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसमें 5 नए चेहरों को शामिल किया गया है। इनमें संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, भरत गोगावले, आशीष जयसवाल, प्रकाश आबिटकर शामिल हैं। जबकि एनसीपी (अजित पवार) से 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। अजित पवार ने 9 में से 5 नए चेहरों को मौका देकर कई पुराने मंत्रियों की छुट्टी कर दी है। एनसीपी के नए चेहरों में माणिकराव कोकाटे, नरहरी झिरवाल, मकरंद पाटील, इंद्रनील नाईक, बाबासाहेब पाटील शामिल हैं जबकि दिग्गज नेता छगन भुजबल को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई है। इस प्रकार फड़णवीस सरकार की नई कैबिनेट में 18 नए चेहरे होंगे। नई सरकार में नए चेहरों के साथ महायुति राज्य का रथ हांकने जा रही है। यह देखना महत्वपूर्ण है कि खाता आवंटन के बाद किसे कौन सा खाता मिलता है। उम्मीद है कि नये चेहरे नयी दिशा देंगे।


Subscribe to our Newsletter