18 साल से रुकी है मप्र की तरक्की : प्रियंका गांधी

Nov 07, 2023

चुनावी सभा में बोली- इतने घोटाले हुए कि मैंने लिस्ट पढ़ना भी बंद कर दिया 

 भोपाल । कांग्रेस की अखिल भारतीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि 18 वर्ष में मप्र और इंदौर की तरक्की रुकी है। इतने घोटाले हुए कि मैंने अब लिस्ट पढ़ना भी बंद कर दिया है। मप्र की सरकार ने 18 साल में 22 हजार घोषणाएं, लेकिन पूरी 22 भी नहीं की। तीन साल में सिर्फ 21 रोजगार दिए। प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने महंगाई पर केंद्र और राज्य को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव आते हैं तो सरकार का विकास शुरू होता है और 1200 रुपये का गैस सिलिंडर 400 रुपये हो जाता है। प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा को सुनने बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल पर जुटे हैं। मैं इंदिराजी का नाम लेती हूं तो मोदीजी को तकलीफ होती है। इंदौर में सोमवार शाम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसी अंदाज में कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा।

वे राज्य के साथ केंद्र की भाजपा सरकार पर भी हमलावर हुई। विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए इंदौर पहुंची प्रियंका ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का कई बार नाम लिया। प्रियंका ने कहा कि मोदीजी कहते हैं कि कांग्रेसियों का खून खराब है। लगता है उन्होंने पैथ लैब खोल ली है। हमारे खून की जांच तो होती रहेगी। वे 70 सालों पर बात करते हैं, हिम्मत है तो उन्हें मंच पर आकर जनता की समस्याओं और अपने दस साल के कामों पर बात करना चाहिए। इंदौर के रोबोट चौराहे के समीप आयोजित सभा में कांग्रेस महासचिव को सुनने वालों में महिलाओं की खासी तादात नजर आई।

मंच पर क्षेत्र पांच के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के साथ दो नंबर क्षेत्र के प्रत्याशी चिंटू चौकसे, तीन नंबर के प्रत्याशी पिंटू जोशी और राऊ के प्रत्याशी जीटू पटवारी भी मौजूद थे। प्रियंका ने कहा, कभी मोदीजी कहते थे कि प्याज पहले शतक मारता है या सचिन, तो मैं कहती मोदीजी विराट ने भी शतक मार दिया और प्याज ने भी। सरकार से लोगों की उम्मीद घट रही है उनका ध्यान ऐसे मुद्दों पर जा रहा है जिससे उनकी तरक्की का ताल्लुक नहीं है। मैं इंदिरा गांधी का नाम लेती हूं तो मोदीजी को तकलीफ होती है। आप तो हर घंटे नेहरूजी का नाम लेते हो। यह कहते हुए कांग्रेस नेत्री ने आरोप लगाया कि मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखते। प्रियंका ने केंद्र सरकार पर कुछ एक उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए काम करने का आरोप भी लगा दिया। भ्रष्टाचार पर घेरते हुए उन्होंने प्रदेश में चर्चित करोड़ों के लेनदेन वाली कृषि मंत्री के पुत्र वाली वीडियो क्लिप का भी उल्लेख किया।

प्रियंका ने मंच से सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने से लेकर सस्ते इलाज और मुफ्त शिक्षा से लेकर बेरोजगारी भत्ता देने तक की घोषणा की। प्रियंका ने खजराना गणेश की जय बोलकर भाषण की शुरुआत की। बाद में लोगों से कहा कि धर्म, देशभक्ति, जाति के नाम पर देश के लोग भावुक हो जाते हैं। इनकी इज्जत करें दिल में रखे लेकिन चुनाव में वोट अपनी तरक्की और मुद्दों पर आंककर ही दें। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा भेंट की। उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों से भटकाती है। नेताओं के बच्चे विदेश जाते हैं, वे महलों में रहते हैं। उनका कभी कोई नुकसान नहीं होता। ऐसे में कोई नेता हवा में उड़े तो उसे जमीन पर लाने का काम आपका है। 




Subscribe to our Newsletter