15 साल के आयुष ने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में 419 रन बनाये

सचिन, कांबली को पीछे छोड़ा 

मुम्बई । 15 साल के सलामी बल्लेबाज आयुष शिंदे ने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में नाबाद 419 रन की खेलकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नाबाद 326 को भी पीछे छोड़ दिया है। आयुष ने जनरल एजूकेशन अकादमी की ओर से खेलते हुए पार्ल तिलक विद्या मंदिर के खिलाफ अपनी लंबी पारी में 152 गेंदों पर 43 चौके और 24 छक्के लगाये। अब आयुष ब्वॉयज अंडर 16 टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गये हैं। साल 2009 में सरफराज खान ने यहां 12 साल की उम्र में 439 रन बनाए थे। आयुष की लंबी पारी से उनकी टीम 464 रन से जीती है। 

आयुष ने अपनी बल्लेबाजी से सचिन के अलावा विनोद कांबली को पीछे छोड़ दिया।  सचिन ने शारदा विद्या मंदिर की ओर से खेलते हुए नाबाद 326 रन की पारी खेली थी जबकि कांबली ने नाबाद 349 रन बनाए थे। दोनों ने 664 रन की रिकॉर्ड साझेदारी से टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। आयुष ने एक ही झटके में दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आयुष की इस पारी से उनकी टीम ने 5 विकेट पर 648 रन बनाए थे। वहीं पृथ्वी शॉ ने 14 साल की उम्र में 2013 में इसी टूर्नामेंट में ने 546 रन बनाये थे। 


Subscribe to our Newsletter