वायरल के बाद बढ़ा जोस्टर और सिम्प्लेक्स वायरस का संक्रमण
Sep 03, 2024
- हर दिन 100 से 150 मरीज पहुंच रहे अस्पताल
भोपाल। राजधानी में बारिश के बाद अब कई वायरस भी एक्टिव हो गए हैं। इन दिनों शहर में जोस्टर वायरस का संक्रमण जोरों पर हैं। इसके असर से त्वचा संक्रमण के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। दरअसल बारिश, नमी और ठंडक के मेल से जोस्टर वैरिसेला वायरस और सिम्पलेक्स एक्टिव हो जाते हैं। इससे दाद-खाज, खुजली, नर्व के रास्तों में फफोले और शरीर पर गोल या अंडाकार चकत्तों को समस्या बढ़ने लगी है। अकेले हमीदिया अस्पताल में बारिश के कारण त्वचा संक्रमण के 100 से 150 मरीज पहुंच रहे हैं। जबकि सामान्य दिनों में 1 से 2 मरीज ही आते थे। यही नहीं एम्स और जेपी अस्पताल के डमेर्टोलॉजी विभाग की ओपीडी भी 15-20 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
0 यह परेशानियां भी बढ़ी
- पिटिरियासिस रोजिया : छाती, पेट या पीठ पर गुलाबी या भूरे रंग के चकत्ते होते हैं। कुछ दिनों बाद पीठ, गर्दन, हाथ और पैर में छोटे गुलाबी या भूरे रंग के पपड़ीदार निशान दिखाई ई देते हैं।
0 बचाव कैसे करें
त्वचाविज्ञान विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश अग्रवाल बताते हैं कि इस मौसम में गुनगुने पानी और हल्के साबुन से स्नान करें। आपको ढीले-ढाले कपड़े पहनने चाहिए। संक्रमण से बचने के लिए एंटीफंगल पाउडर या क्रीम लगाएं। त्वचा की हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें.। विटामिन और एंटीआॅक्सीडेंट से भरपूर डाइट लें। अगर फिर भी किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।