जोन क्र. 01, 02, 03, 04 एवं 20 के दरोगाओं व सुपरवाइजरों की प्रशिक्षण कार्यशाला में साफ-सफाई के बताये तरीके
Apr 19, 2024
बेहतर साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण एवं पृथक्कीकरण व निष्पादन व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने हेतु दिया गया प्रशिक्षण
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन की उपस्थिति में संपन्न हुई प्रशिक्षण कार्यशाला
चार चरणों में 21 जोनों के 85 वार्डों के दरोगाओं एवं सुपरवाइजरों की प्रशिक्षण कार्यशाला हुई संपन्न
भोपाल। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था सहित कचरा एकत्रीकरण एवं पृथक्कीकरण, निष्पादन आदि संबंधी व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत वार्ड दरोगाओं व सुपरवाइजर्स को प्रशिक्षित करने हेतु दिये गये निर्देशों के परिपालन में पृथक-पृथक प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों के अधीनस्थ जोन क्षेत्रों के वार्ड दरोगाओं एवं सुपरवाइजर्स की प्रशिक्षण कार्यशाला निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की गई। इसी क्रम में गुरूवार को निगम आयुक्त नारायन की उपस्थिति में जोन क्र. 01, 02, 03, 04, एवं 20 के दरोगाओं, डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण व्यवस्था से संलग्न सुपरवाइजर्स एवं जोन सुपरवाइजर्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें संबंधितों को साफ-सफाई कार्य को और अधिक व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने, सफाई कार्य के दौरान निकले कचरे सहित डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण के अंतर्गत एकत्र विभिन्न प्रकार के कचरे एवं हरित कचरे के परिवहन व निष्पादन प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं की जानकारी पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से देते हुए उक्त कार्यों को व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित कराने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान शहर में गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा निगम की साफ-सफाई व्यवस्था में जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने और नागरिकों से संवाद कर सफाई व्यवस्था को प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया गया। शहर के 21 जोनों के अंतर्गत 85 वार्डों के दरोगाओं एवं सुपरवाइजरों की चार चरणों में प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें साफ-सफाई व्यवस्था सहित कचरा एकत्रीकरण, पृथक्कीकरण सहित हर पहलुओं पर प्रशिक्षण में कार्य निष्पादन के तरीके बताये गये। प्रशिक्षण कार्यशाला में उपायुक्त योगेन्द्र पटेल, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी रवि कुमार औदिच्य सहित संबंधित जोन क्षेत्रों के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन की उपस्थिति में आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय में वार्ड दरोगाओं, सुपरवाइजरों एवं डोर-टू-डोर सुपरवाइजरों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शहर में उच्च गुणवत्ता के साथ साफ-सफाई कार्य कराने के साथ ही कचरा एकत्रीकरण, गीला-सूखा कचरे के अलावा अन्य प्रकार का घरेलू कचरे के पृथक्कीकरण एवं पृथक-पृथक परिवहन आदि के संबंध में व्यवहारिक एवं तकनीकि पहलुओं की जानकारी पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई और कार्य के दौरान आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करते हुए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने संबंधी जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छ पर्यावरण के दृष्टिगत वायु की गुणवत्ता में सुधार के लिए फील्ड पर किए जाने वाले प्रयासों, कचरा पृथक्कीकरण के अंतर्गत गीला-सूखा कचरा शत-प्रतिशत पृथक-पृथक प्राप्त करने, घरेलू कचरा, मेडिकल वेस्ट व अन्य प्रकार का कचरा जलाने पर कार्यवाही करने, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन निर्धारित समयानुसार नियमित रूप से किए जाने और कचरा वाहन समय पर निकले और निर्धारित रूट पर अपनी ट्रिप को पूरी कराने, लिटरबिन की नियमित सफाई कराने, हॉकर्स कार्नरों पर डस्टबिन रखने, शहर के किसी भी क्षेत्र में जीवीपी नहीं बनने देने और जहां जीवीपी बनने की संभावना है उन स्थलों पर सतत रूप से निगरानी रखते हुए जीवीपी बनने के कारणों का पता लगाने तथा इसका स्थायी समाधान करने के तरीके बताये गये।
प्रशिक्षण में सी.एंड डी वेस्ट उठवानें तथा संबंधितों पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने, बारिश के दृष्टिगत नाला-नालियों की नियमित साफ-सफाई कराने और सार्वजनिक स्थलों/नाला-नालियों में कचरा फेंकने वालों पर कार्यवाही करने, प्रतिबंधित पालीथीन का उपयोग न होने देने और उसे जप्त करने, ग्रीन वेस्ट तुरंत उठवाने, सेंट्रल वर्ज, साइट वर्ज पर कचरा एकत्र न होने देने और बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने आदि के तरीके बताये गये। प्रशिक्षण में स्पॉट फाईन की कार्यवाही और तेज करने तथा नागरिकों को निगम के साफ-सफाई व्यवस्था में सहयोग देकर अच्छे नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की समझाइश देने को भी कहा गया।