![](https://yugpradesh.com/images/posting/large/fcc71aa24bb13e20a913253aa58fac19.jpg)
चलती बाइक पर युवक की सांप के काटने से मौत
Sep 23, 2023
इंदौर । इंदौर में बाइक पर हाथ में पकड़ कर ले जा रहे सांप ने युवक को काट लिया। इसके बाद युवक की मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना महू के तेलीखेड़ा गांव की है। यहां एक युवक गौशाला घाट के पास से सांप को पकड़ कर ला रहा था। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। इससे वह मौके पर गिर गया और फिर उठ नहीं सका। इसके बाद युवक को अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।