शराब के नशे में युवक ने फांसी लगाई
Nov 24, 2023
जबलपुर, । शहपुरा थाना अतंर्गत शिवनगर भीटा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि युवक अत्यधिक शराब पीने का आदी था जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी ८ महीनें से अपने मायके में रह रही थी। शराब के नशे में युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
शहपुरा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनगर भीटा निवासी ३० वर्षीय अरविन्द लोधी ने अधिक शराब के नशे में गत रात लगभग ८.३० बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि अरविन्द लोधी शराब पीने का आदी था जिसके कारण लगभग ८ माह से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पंचनामा के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।