भोज विवि में प्रवेश के लिए 31 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
Mar 18, 2024
प्रवेश प्रक्रिया की तारीख में की गई बढ़ोत्तरी
भोपाल । मप्र भोज मुक्त विश्विद्यालय में यूजी व पीजी क्लासेस में प्रवेश पाने के लिए 31 मार्च तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विवि द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की तारीख में बढ़ोत्तरी की गई है। अब तक यूजी प्रथम वर्ष में 25 हजार 647 और पीजी प्रथम वर्ष में दो हजार प्रवेश हुए हैं। इनकी परीक्षाएं नवंबर व दिसंबर में होंगी। भोज विवि की इस बार यूजी व पीजी की सभी परीक्षाएं देर से शुरू होंगी, क्योंकि 31 मार्च तक यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश होंगे। इसमें 33 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
इसके बाद जुलाई में भी एक बार फिर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बार जिन पाठ्यक्रमों के लिए अनुमोदन प्राप्त हुआ है। उनमें सामान्य कला, वाणिज्य व विज्ञान स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ-साथ प्रबंधन एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम भी शामिल हैं। प्रवेश के लिए इच्छुक विधार्थी एमपी आनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नए पाठ्यक्रम आने से प्रवेश अधिक हो रहे हैं, जिन पाठ्यक्रमों में बीए, बीएससी, बीकाम, बीबीए, बीएड, बीएड सामान्य शिक्षा, विशेष शिक्षा, बीसीए, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस में बैचलर डिग्री, जर्नलिज्म में बैचलर डिग्री के साथ-साथ नवीन पाठ्यक्रम बीएससी (साइबर सिक्योरिटी) एवं बीएससी (डेटा साइंस) संबंधी पाठ्यक्रम में प्रवेश हो रहे हैं।
वहीं पीजी पाठ्यक्रमों में जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, भौतिक, रसायन शास्त्र, गणित, वनस्पति विज्ञान, सूचना तकनीक, समाजशास्त्र, समाज कार्य, राजनीति शास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी और पत्रकारिता के अतिरिक्त साइबर सिक्योरिटी में प्रवेश ले सकते हैं। इस बारे में भोज मुक्त विश्विद्यालय के कुलपति डा. संजय तिवारी का कहना है कि इस साल से दो बार प्रवेश प्रक्रिया चलाई जा रही है। इच्छूक विदयार्थी पाठयक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।