राजधानी में बीआरटीएस लेन हटाने का काम तेज

Feb 17, 2024

बीच के हिस्से में पहले की तरह बनाया जा रहा  सिंगल डिवाइडर 

भोपाल । राजधानी में बीआरटीएस लेन हटाने का काम तेज हो गया है। वर्तमान में लोक निर्माण विभाग हलालपुर क्षेत्र से बीआरटीएस लेन हटा रहा है। इसके साथ ही सडक के बीच के हिस्से में पहले की तरह सिंगल डिवाइडर  भी बनाया जा रहा है। इस बार डिवाइडर के ऊपर न्यू मार्केट की तरह जालियां लगाई जा रही हैं। कॉरिडोर बनने से पहले डिवाइडर के ऊपर जालियां नहीं थीं। कॉरिडोर से निकली गई जालियों का उपयोग किया जा रहा है। हलालपुर से सीहोर नाके तक लेन हटाने का काम लोक निर्माण विभाग को दिया गया है। विभाग ने ईसाई कब्रिस्तान तक लेने के दोनों छोर तक की लगभग सभी जालियां निकाल ली गई हैं। सीमेंट बेस उखाड़कर यहां डामर की परत भी बिछाई जा चुकी है।

अब यहां से निकली जालियों को ही डिवाइडर पर स्थापित किया जा रहा है। सीवेज पंप हाऊस तक सिंगल डिवाइडर बीआरटीएस लेन बनने से पहले लालघाटी से सीहोर नाके तक सिंगल डिवाइडर था। अब फिर से सिंगल डिवाइडर बनाया जा रहा है। मेन रोड पर एलिवेटेड ब्रिज बनाने का भी प्रस्ताव है। ब्रिज का एंट्री प्वाइंट टी वार्ड नाके पास स्थित सीवेज पंप हाउस के पास होगा। इसे देखते हुए फिलहाल हलालपुर से पंप हाउस तक ही सिंगल डिवाइडर बनाने का प्रस्ताव है। डबल डेकर एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण सिंगल पिलर योजना के तहत होगा। पिलर बनने के बाद मेन रोड पर सेफ्टी डिवाइडर बनाने का प्रस्ताव है।

विभागयी सूत्रों की माने तो ब्रिज बनने से पहले डिवाइडर बनेगा बैरागढ़ मेन रोड पर एलिवेटेड ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है इसे देखते हुए फिलहाल हलालपुर से सीवेज पंप हाऊस तक बीच के हिस्से में डिवाइडर बनाया जा रहा है। जल्द ही काम पूरा होगा।


Subscribe to our Newsletter