आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को वितरित किये ऊनी वस्त्र
Dec 07, 2023
जबलपुर, । महिला एवं बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास परियोजना जबलपुर शहरी क्रमांक-३ के अंतर्गत गुप्तेश्वर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के ४५ बच्चों को स्वयंसेवी संगठन वी शाइन फाउंडेशन की ओर से ऊनी वस्त्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती वैशाली धारिया तथा सदस्य श्रीमती नमिता शर्मा, श्रीमती प्रतिमा खरे, श्रीमती उषा तोमर, श्रीमती सुशीला बामने, श्रीमती रेखा ओझा भी उपस्थित थीं।