उमनपा और वृक्ष फाउंडेशन द्वारा महिलाएं सम्मानित
Mar 09, 2024
उल्हासनगर, । शिक्षा, समाजसेवा तथा सामाजिक क्षेत्र में शहर स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली 9 महिलाओं को महिला दिवस के उपलक्ष्य में उल्हासनगर मनपा की महिला एवं बाल कल्याण विभाग और वृक्ष फाउंडेशन के माध्यम से सम्मानित किया गया. शुक्रवार को उक्त कार्यक्रम उल्हासनगर 3 स्थित बोट क्लब गार्डन में रखा गया था. इस अवसर पर उल्हासनगर मनपा के उपायुक्त डॉ. सुभाष जाधव, मनपा सचिव प्राजक्ता कुलकर्णी, पर्यावरण विभाग प्रमुख विशाखा सावंत, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख मनीष हिवरे, एकनाथ पवार, सर्व शिक्षा मिशन समन्वयक संगीता लहाने, पूर्व महापौर राजश्री चौधरी, पूर्व नगरसेविका अंजलि सालवे, शुभांगी बहनवाल आदि उपस्थित थे.
मनपा द्वारा आयोजित नवरत्न नारी शक्ति सम्मान समारोह में रेखा ठाकुर, केडीएमसी स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर रूपिंदर मुरजानी, कल्याण की सामाजिक कार्यकर्ता रानी कपोते और किन्नर अस्मिता टीम के सदस्यों की उपस्थिति में डॉ. तृप्ति रोकड़े, लेखिका प्रिया वाचानी, एसएसटी कॉलेज की डॉ. खुशबू पुरुस्वानी, किन्नर अस्मिता की अध्यक्ष नीता केने, सामाजिक कार्यकर्ता जयश्री रगड़े, लेखिका और लिम्का बुक इंडिया बुक रिकॉर्ड विजेता निवारोज़िन राजकुमार, शिक्षाविद् रेखा ठाकुर, महामाया असंगठित श्रमिक संघ अध्यक्ष मीरा सपकाले, किन्नर समुदाय का सिक्स पैक बेंड की संयोजिका कोमल जी को सम्मानित किया गया. वृक्ष फाउंडेशन अध्यक्षा ज्योती तायडे, समाजसेवी सत्यवान जगताप, कुमारी भानुपाल तथा शशिकांत दायमा के अथक प्रयासों से योग्य सूत्र संचालन द्वारा कार्यक्रम सफल हुआ।