बिल्ले के लिए भिडी महिला, अपहरण की रिपोर्ट लिखा अभी के अभी ढूंढने की करी जिद, विवाद हंगामे के बाद हुआ मामले का सुखद पटाक्षेप
Mar 09, 2024
इन्दौर बिल्ले के गुम होने के अजीबोगरीब मामले में एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते जिद करने लगी कि मेरे बिल्ले को अभी के अभी ढूंढ कर लाया जाए। महिला का कहना था कि उसके बिल्ले का अपहरण किया गया है। मामला राऊ थाने का है जहां महिला आरती शर्मा निवासी रेलवे स्टेशन मार्ग राऊ अपने दिलों जान से प्यारे नन्हा नाम के बिल्ले के अपहरण की रिपोर्ट लिखाने के बाद उसकी बरामदगी की जिद करने लगी। आरती का कहना था कि बिल्ले की मैने उस समय जान बचाई थी जब आवारा कुत्तों ने उसे नोच नोचकर लहूलुहान करते मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया था।
मैने वेटनरी अस्पताल में उसका इलाज कराया उसकी रात दिन सेवा की, उस वक्त उसकी उम्र दो माह थी तभी से वह मेरे परिवार के सदस्य की तरह है। आरती शर्मा कहे जा रही थी कि बिल्ले को उसने बहुत नाजो से पाला है, मैं चटनी रोटी खा लेती हूं लेकिन बिल्ले को अमूल गोल्ड दूध पिलाती हूं, मुझे उससे काफी लगाव है। उसके अभी के अभी ढूंढ कर लागते। आरती का बिल्ले के प्रति प्रेम, लगाव और तड़प देखकर राऊ थाना पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और बिल्ले की खोजबीन शुरू कर दी थी पूछताछ में पुलिस को पता लग गया कि बिल्ले का अपहरण रेलवे स्टेशन स्थित आरती के अस्थायी घर से हुआ और अभी वह मुसलमान मोहल्ले में एक बोहरा परिवार के पास उनकी बिल्ली के साथ है।
जब पुलिस आरती के साथ मौके पर बोहरा परिवार के घर पहुंची तो उन्होंने बिल्ले को बिल्ली के पास खुश मिजाजी में बैठे देखा। जब आरती ने उनसे अपने बिल्ले को मांगा तो वहां विवाद हो गया वहां मौजूद लोगों का कहना था कि बिल्ले को बिल्ली ने पसंदकर लिया है, जिस कारण वह आरती के साथ नहीं जाएगा। उधर बोहरा परिवार ने बिल्ले के सामने खाने के लिए मांस रखा जिसे बिल्ले ने छुआ तक नहीं था यह देखकर आरती ने कहा मेरा बिल्ला शाकाहारी है। देखिए बिल्ले ने मांस को छुआ तक नहीं वो मेरी तरह शाहाकारी है। जब मैं भगवान की आरती पूजा करती हूं तो वह भी वही आकर खड़ा हो जाता है।
बिल्ला बहुत आज्ञाकारी है, उसमें मेरी जान समाई हुई है। मुझे मेरा बिल्ला लौटाइए। मामले को बढ़ता देख पुलिस और मोहल्ले परिवार के बड़े लोगो की समझाइश तथा हस्तक्षेप के बाद बिल्ले को आरती के हवाले कर दिया गया। बिल्ले के मिलने पर खुशी से हंसती मुस्कुराती आरती पुलिस और सभी का धन्यवाद करते बिल्ले को लेकर चली गई औरत पुलिस ने भी राहत की सासं ली।