महिला झूले से गिरी, मेले में मची चीख-पूकार
Jan 29, 2024
सैलानियों ने मौके पर कर दिया हंगामा
भोपाल । मेले में झूला झूलने के दौरान एक महिला झूले से गिर कर बुरी तरह से घायल हो गई। इस हादसे के बाद मेले में चीख-पुकार मच गई। गंभीर हालत में महिला को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। मेला घूमने आए सैलानियों ने मौके पर हंगामा कर दिया। महिला का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद लोगों का आरोप था कि झूला ओवरलोड था जिस कारण यह हादसा हुआ। बंशीपुरा निवासी 32 वर्षीय रेहाना पत्नी जमील परिवार के साथ मेला के झूला सेक्टर पहुंची थी। शाम करीब 6 बजे वह नाव झूला झूल रही थी। इसी दौरान वह अचानक नीचे गिर पड़ी।
जिससे उसके कंधे व सिर में गंभीर चोट आई। स्वजन लापरवाही बरतने वाले झूला संचालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि नाव में काफी संख्या में लोगों को बैठाया गया था। इस कारण यह हादसा हुआ। महिला के साथ हुए हादसे के दौरान पति जमील शहर से बाहर थे। पत्नी के गिरने की सूचना मिलने पर वह ग्वालियर पहुंचे।
पार्षद अमजद खान का कहना था कि झूला संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन देंगे। नाव झूला से महिला के गिरने की घटना के बाद झूला सेक्टर में सैलानियों ने हंगामा कर दिया। लोग इस बात को लेकर आक्रोषित थे कि झूले में एक साथ काफी लोगों को बैठा लिया गया था। जिससे महिला संतुलन खो बैठी और चलते नाव झूला से नीचे जा गिरी। करीब बीस फीट की ऊंचाई से महिला गिरी जिससे उसके सिर और कंधे में चोट आई। इस बारे में एसडीओपी एवं मेला प्रभारी संतोष पटेल का कहना है कि
महिला के स्वजन शिकायत कराने को तैयार नहीं है लेकिन झूला संचालक को नोटिस जारी किया जा रहा है। वहीं लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को बुलाकर झूलों की जांच कराई जाएगी।