आखिर सरकार सोम डिस्टलरीज पर इतनी मेहरबान क्यों - अरुण यादव

Jun 17, 2024

भोपाल ।  पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अरुण सुभाष यादव ने मध्यप्रदेश की शराब कंपनी सोम डिस्टलरीज पर मध्यप्रदेश सरकार की कथित मेहरबानी को लेकर सवाल उठाए हैंl

सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखी एक पोस्ट में अरुण यादव ने कहा है कि अपने लाड़ले-लाड़लियों के मामा शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र में सोम डिस्टलरीज द्वारा बाल श्रम करवाया जा रहा है जो राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के छापे में खुलासा हुआ है। अरुण यादव ने आगे लिखा है कि बाल श्रम का खुलासा होने के 24 घंटे बाद भी भाजपा सरकार ने शराब निर्माता कंपनी सोम डिस्टलरीज पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है।

अरुण यादव का कहना है कि अनियमिताओं की वजह से सोम डिस्टलरीज पर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार कार्यवाही कर चुकी है मगर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार मौन क्यों बनी हुई है। अरुण यादव ने सरकार की इस लेट लतीफी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या बड़े स्तर के अधिकारियों-नेताओं की सांठ-गांठ या पार्टनरशिप सोम डिस्टलरीज में है, जो कोई भी कार्यवाही करने से डर रहा है?

ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने सोम डिस्टलरीज पर छापा मारकर कार्रवाई की थी जिसमें लगभग 60 बच्चों से खतरनाक काम करवाए जाने की पुष्टि हुई थी। इन बच्चों को स्कूल बस से सोम डिस्टलरी लाया जाता था और 15 - 15 घंटे काम करवाया जाता था। बच्चों के हाथों की उंगलियां केमिकल के कारण गल गई थीं।


Subscribe to our Newsletter